- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- धांसू कैमरा और दमदार...
धांसू कैमरा और दमदार बैटरी के साथ Realme ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन
Realme ने कुछ दिन पहले भारत में Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G को पेश किया था। इसका प्रो मॉडल बिक्री के लिए 16 दिसंबर से उपलब्ध होगा। वहीं Pro+ वेरिएंट की बिक्री भारत में शुरू हो रही है।
जानिए फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस के मामले में हाल ही में लॉन्च हुए Realme 10 Pro+ 5G में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका फुल एचडी+ रेजोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 10 बिट कलर्स, 800 निट्स ब्राइटनेस और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिस्प्ले में कर्व्ड ऐजेस और सेंट्रल में पंच होल है। कैमरा की बात की जाए तो Realme 10 Pro+ में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है, जिसके साथ में LED फ्लैश भी है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो Realme फोन Dimensity 1080 चिपसेट से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जानिए कीमत
Realme 10 Pro+ 5G मार्केट में 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज, 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज और 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज जैसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो Realme 10 Pro+ 5G के वेरिएंट की कीमत 24999 रुपये, 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25999 रुपये और 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट और Realme India की वेबसाइट के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। कलर ऑप्शन के लिए यह Hyperspace Gold, Dark Matter और Nebula Blue में खरीदा जा सकता है।