- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Redmi 10X ने लॉन्च से...
Redmi 10X ने लॉन्च से पहले तोड़े सारे रेकॉर्ड, बेंचमार्क स्कोर में टॉप पर
नई दिल्ली: शाओमी की ओर से 26 मई को नया स्मार्टफोन Redmi 10X लॉन्च किए जाने की तैयारी है और इसने लॉन्च से पहले ही नया रेकॉर्ड बनाया है। Redmi 10X दरअसल नए Mediatek Dimensity 820 चिपसेट के साथ लॉन्च होने जा रहा पहला स्मार्टफोन है। मिडरेंज सेगमेंट में मीडियाटेक का नया चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G के मुकाबले कहीं ज्यादा दमदार है, यह बात सामने आई रिपोर्ट्स से साफ हो गई है। AnTuTu बेंचमार्क लिस्ट में इस स्मार्टफोन ने स्नैपड्रैगन को कहीं पीछे छोड़ दिया है।
मिडरेंज सेगमेंट में क्वालकॉम की ओर से लेटेस्ट ऑफरिंग स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट है और मीडियाटेक भी नया Dimensity 820 प्रोसेसर लेकर आया है। परफॉर्मेंस के मामले में मीडियाटेक प्रोसेसर वाले Redmi 10X ने बाकी डिवाइसेज को धो दिया है। उदाहरण के लिए, नए 7nm प्रोसेसर ने क्वालकॉम के मिडरेंज चिप को +7% और +37% गीकबेंच 4.2 टेस्ट में पीछे छोड़ा और 300 प्रिशत बेहतर परफॉर्मेंस AI बेंचमार्क पर देखने को मिली है। Redmi 10X मीडियाटेक के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।
मिडरेंज चिपसेट का नया रेकॉर्ड
मीडियाटेक के Dimensity 820 प्रोसेसर ने AnTuTu पर 415,277 और 415,672 पॉइंट्स स्कोर किए हैं, जो किसी रेकॉर्ड से कम नहीं है। इसके चलते Redmi 10X मिडरेंज सेगमेंट में परफॉर्मेंस के मामले में टॉप पर आ जाता है। इसके बाद Oppo Reno 3 फोन Dimensity 1000L चिपसेट के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, हाई-लिस्टेड Redmi K20 स्नैपड्रैगन 765G के साथ 329,704 पॉइंट्स ही स्कोर कर सका है। स्नैपड्रैगन को मीडियाटेक की ओर से मिली यह बड़ी चुनौती हो सकती है।
Redmi 10X के स्पेसिफिकेशंस
कुछ लीक्स टिप्सटर ईशान अग्रवाल की ओर से और चाइनीज रिपोर्ट्स से सामने आए हैं। इस मिडरेंज डिवाइस में 6.53 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है और फोन में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वॉड रियर कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा और लंबा बैकअप देने के लिए इसमें 5,020mAh की बैटरी मिल सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी 10X प्रो 4G की कीमत 1499 युआन (करीब 16 हजार रुपये) हो सकती है। इसका 5G वेरियंट भी लॉन्च किया जाएगा।