तकनीकी

सैम ऑल्टमैन और ग्रेग बॉक्समैन ने माइक्रोसॉफ्ट किया जॉइन, OpenAI में नहीं करेंगे वापसी!

Arun Mishra
20 Nov 2023 2:15 PM IST
सैम ऑल्टमैन और ग्रेग बॉक्समैन ने माइक्रोसॉफ्ट किया जॉइन, OpenAI में नहीं करेंगे वापसी!
x
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने इसकी जानकारी दी।

OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर लिया है। वे कंपनी की नई एडवांस AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे। ऑल्टमैन के अलावा OpenAI के पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग बॉक्समैन और कुछ अन्य कर्मचारी भी माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करेंगे। माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने इसकी जानकारी दी।

सत्या नडेला ने कहा- 'हम openAI के साथ अपनी पार्टरशिप के लिए कमिटेड हैं। हम एम्मेट शियर और OpenAI की नई टीम को जानने और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। हम इस खबर को भी शेयर करते हुए उत्साहित हैं कि सैम और ग्रेग अपने साथियों के साथ एक नई एडवांस AI रिसर्च टीम का नेतृत्व करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होंगे।'


Next Story