- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Tech News: सस्ते में...
Tech News: सस्ते में खरीदें मोटोरोला का दमदार कैमरा फोन वाला स्मार्टफोन, मिल रहा है बेस्ट ऑफर
अगर आपको एक धांसू कैमरा फोन चाहिए तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर अभी भी Flipkart Big Savings Days सेल चल रही है, जिसमें Motorola G60 को सस्ते में खरीदा जा सकता है। हालांकि यह सेल 21 दिसंबर 2022 तक चलने वाली है। Motorola G60 मार्केट में बीते साल लॉन्च किया गया था और अब यह फोन सस्ते दामों में मिल रहा है। यहां हम आपको Motorola G60 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
जानिए फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो Motorola G60 में 6.80 इंच का डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2460 पिक्सल है। कैमरा की बात की जाए तो इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 11 पर काम करता है।
जानिए क्या है ऑफर
ऑफर की बात की जाए तो Motorola G60 के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21999 रुपये है, लेकिन 31 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 14999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 750 रुपये तक बचत हो सकती है। आपको बता दें कि Motorola G60 को 17999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड नॉन ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये तक छूट मिल सकती है।
एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 14000 रुपये तक बचत हो सकती है। हालांकि इसके लिए आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले प्रोडक्ट की मौजूदा कंडीशन और मॉडल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।