- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Tech News: Realme का...
Tech News: Realme का यह धांसू फोन होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन ब्रांड Realme जल्द अपने नए फ्लैगशिप और गेमिंग फोन सीरीज जीटी के तहत एक और नए फोन Realme GT Neo 5 को भारत में लॉन्च कर सकता है। दावा किया जा रहा है कि इस फोन को फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। फोन की जानकारी बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर सामने आ गई है। वेबसाइट से रियलमी जीटी नियो 5 के फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। लीक्स के अनुसार, इस फोन को स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। Realme GT Neo 5 के साथ एंड्रॉयड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिल सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि इस फोन को 16 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा।
जानिए फीचर्स
Realme के फोन की गीकबेंच पर RMX3708 मॉडल नंबर के साथ लिस्टिंग की गई है। यह मॉडल नंबर TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट लिस्टिंग के अनुसार Realme GT Neo 5 से जुड़ा है, इसकी जानकारी पहले ऑनलाइन सामने आई थी। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, फोन एंड्रॉइड 13 पर चलेगा और 'taro' कोडनेम वाले ऑक्टा-कोर चिपसेट के लैस होगा। इस प्रोसेसर में एक कोर 3.0GHz, तीन 2.50GHz कोर और 1.79GHz के चार कोर का सपोर्ट दिया गया है, जो कि रीयलमी जीटी नियो 5 पर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट होने की पुष्टि करता है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 16 जीबी रैम मिल सकती है।
Realme GT Neo 5 में 6.7 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिल सकती है जिसके साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। वहीं फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX90 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिल सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।
मिलेगा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
फोन को लेकर यह भी दावा है कि इसे 240W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि Realme GT Neo 3 में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 150W की फास्ट चार्जिंग है और यह फोन इस वक्त सबसे फास्ट चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। ऐसे में Realme GT Neo 5 में 240W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। कंपनी ने 240W वाट फास्ट चार्जिंग को लेकर दावा किया है कि इससे फोन 20 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो यह अब तक का सबसे फास्ट चार्जिंग वाला फोन होने वाला है।
Realme GT Neo 5 में 13 इनबिल्ट टेंपरेचर सेंसर होगा। इसके अलावा PS3 फायर प्रोटेक्शन डिजाइन मिलेगी। फोन में 4600mAh बैटरी क्षमता मिलेगी। 240W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी डुअल GaN mini चार्जिंग एडाप्टर के साथ आएगी। इसके साथ 12A का चार्जिंग केबल मिलेगा जो 21AWG पतला होगा। कंपनी के बयान के मुताबिक इस फास्ट चार्जिंग का बैटरी की लाइफ पर कोई असर नहीं होगा।