लाइफ स्टाइल

Tech News: Samsung के इस स्मार्टफोन का पहला सेल है आज, जानिए फीचर्स और कीमत

Satyapal Singh Kaushik
12 Jan 2023 2:00 PM IST
Tech News: Samsung के इस स्मार्टफोन का पहला सेल है आज, जानिए फीचर्स और कीमत
x
सैमसंग गैलेक्सी F04 को 9499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। लेकिन फोन को फिलहाल डिस्काउंट ऑफर के साथ 7499 में खरीदा जा सकेगा।

Tech News: Samsung के नए और एंट्री लेवल फोन Samsung Galaxy F04 को आज यानी 12 जनवरी को पहली बार खरीदने का मौका है। Samsung Galaxy F04 की बिक्री आज फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से होगी। भारत में Samsung Galaxy F04 को इस महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। सैमसंग का यह बजट फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच की HD Plus डिस्प्ले और MediaTek Helio P35 प्रोसेसर है। फोन में 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।

जानिए फीचर्स

Samsung गैलेक्सी F04 में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो (720 x 1,600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में डुअल सिम के साथ एंड्रॉइड 12 आधारित वन UI मिलता है। फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और 8 जीबी वर्चुअल रैम के साथ 64 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Samsung गैलेक्सी F04 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। आगे की तरफ फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। पावर बैकअप के लिए Galaxy F04 स्मार्टफोन में 5000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 10W की चार्जिंग मिलती है। गैलेक्सी एफ04 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी और ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

जानिए कीमत

सैमसंग गैलेक्सी F04 को 9499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। लेकिन फोन को फिलहाल डिस्काउंट ऑफर के साथ 7499 में खरीदा जा सकेगा। फोन दो कलर जेड पर्पल और ओपल ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। सैमसंग गैलेक्सी F04 को 12 जनवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी फोन के साथ 1 साल की वारंटी और इनबॉक्स पर 6 माह की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी दे रही है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story