लाइफ स्टाइल

Telegram में आया नया अपडेट, जानिए क्या है आपके लिए खास, WhatsApp रह जाएगा काफी पीछे!

Arun Mishra
17 April 2022 8:09 PM IST
Telegram में आया नया अपडेट, जानिए क्या है आपके लिए खास, WhatsApp रह जाएगा काफी पीछे!
x
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram ने नया अपडेट जारी किया है. इसमें कई नए फीचर्स को ऐड किया गया है...

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram ने नया अपडेट जारी किया है. इसमें कई नए फीचर्स को ऐड किया गया है, यूजर्स अब Telegram पर कस्टम नोटिफिकेशन टोन्स सेट करने के अलावा किसी कन्वर्सेशन को म्यूट करने के लिए कस्टम टाइमिंग को सेट कर सकते हैं. इसमें ऑटो डिलीट मैसेज के लिए कस्टम टाइमिंग का ऑप्शन दिया गया है.

कस्टम नोटिफिकेशन साउंड्स- अब आप कस्टम नोटिफिकेशन अपने म्यूजिक कलेक्शन से बना सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर Notifications and Sounds में जाना होगा. आप किसी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट के लिए नए टोन और साउंड सेट करके उसे पर्सनलाइज कर सकते हैं.

Custom Mute Durations- अब आप किसी नोटिफिकेशन को एक खास समय के लिए पॉज कर सकते हैं. इसके लिए आपको कन्वर्सेशन में जाकर Disable Sound पर क्लिक करना होगा. इससे नोटिफिकेशन साइलेंटली मिलेगा. आप पूरी तरह से भी म्यूट करके नोटिफिकेशन को डिसेबल कर सकते हैं.

प्रोफाइल के लिए नया ऑटो डिलीट मेन्यू- Auto-Delete को अब किसी भी कॉन्टैक्ट के लिए ऑन किया जा सकता है. इसे 2 दिन, 3 हफ्ते, 4 महीने या उससे ज्यादा के लिए शेड्यूल किया जा सकता है. इसके लिए यूजर्स को बस कुछ टैप्स करने की जरूरत है.

Forwarded Messages में रिप्लाई- नए अपडेट के बाद आप जब टैक्सट को दूसरे चैट्स में फॉरवॉर्ड करेंगे तब रिप्लाई प्रीव्यू भी दिखेगा. इससे सभी किसी डिस्कशन के पूरे कॉन्टैक्सट को देख सकेंगे. अगर आप चाहे तो किसी मैसेज को सीक्रेटली भी भेज सकते हैं. आप सेंडर के नाम और मीडिया कैप्शन को भी हाइड कर सकते हैं.

Bot को लेकर अपडेट- Telegram ने Bot को लेकर भी अपडेट जारी किया है. इसमें Bot Revolution और Instantly Configure Bot Admins शामिल हैं. इसके अलावा भी कई इम्प्रूवमेंट्स किए गए हैं.

Next Story