लाइफ स्टाइल

रिपब्लिक भारत और सूर्या समाचार ने दिखाया टीआरपी में दम, देखिये पूरी रिपोर्ट

Special Coverage News
14 Feb 2019 6:53 PM IST
रिपब्लिक भारत और सूर्या समाचार ने दिखाया टीआरपी में दम, देखिये पूरी रिपोर्ट
x

अर्नब गोस्वामी का हिंदी न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत उर्फ आर भारत लांच होते ही टीआरपी दौड़ में छठें नंबर पर आ गया है. हिंदू-मुस्लिम एजेंडे पर पत्रकारिता करते हुए जी न्यूज और सुदर्शन न्यूज चैनल को मात देने वाले आर भारत चैनल ने लगातार कांट्रोवर्सियल मुद्दे उठाए या खुद कांट्रोवर्सी क्रिएट किए.

इससे हुआ ये कि दर्शक हिंदू या मुस्लिम में बंटकर इस चैनल को सराहते या गरियाते हुए देखता रहा. माना जा रहा है कि अगर लांच होते ही यह चैनल सातवें नंबर पर है तो जल्द ही यह कहीं नंबर एक या दो पर न नज़र आने लगे.

फिलहाल तो लांच होते ही इस चैनल ने न्यूज24, इंडिया न्यूज और न्यूज नेशन चैनलों को पछाड़ दिया है. यानि इन तीनों चैनलों के मालिकों को सोचना चाहिए कि आखिर वे इतने दिनों से कर क्या रहे हैं जो एक बिलकुल नया चैनल आता है और उनके चैनलों को धक्के मार कर पीछे कर जाता है.

देखें आंकड़े….

Wk06 (2nd-8th Feb'19), HSM, NCCS 15+ Yrs, 24 Hrs, Rel.Share %

Aaj Tak- 18.2%

News18 India- 13.5%

India TV- 13.1%

Zee News- 12.6%

ABP News- 12.5%

Republic Bharat- 7.1%

News 24- 6.1%

News Nation- 6.0%

India News- 4.5%

Tez- 3.0%

NDTV India- 1.8%

DD News- 1.2%

News World India- 0.3%

सूर्या समाचार ने भी टीआरपी में दम दिखाते हुए अपने रिलांच के बाद ठीकठाक प्रदर्शन किया है. देखें ये आंकड़े….





Next Story