लाइफ स्टाइल

खुशखबरी: अब ये बैंक लाएगा ऐसा ATM, जिसमें न कार्ड की होगी जरुरत और न पिन की

Vikas Kumar
6 Jan 2018 12:07 PM IST
खुशखबरी: अब ये बैंक लाएगा ऐसा ATM, जिसमें न कार्ड की होगी जरुरत और न पिन की
x
इस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ATM से पैसे निकालने के लिए उन्हें न कार्ड की जरूरत होगी और न ही पिन की जरुरत होगी। जानिए किस तरह ये काम करेगा...

नई दिल्ली : इस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप अपना एटीएम कार्ड कहीं पर भूल जाते है या एटीएम कार्ड का पिन भूल जाते है, तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब बिना एटीएम कार्ड और पिन के भी आप ATM से पैसे निकाल सकते है।

जी हां, प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के ग्राहकों को अब ऐसा ATM कार्ड मिल सकेगा जिसको चलाने के लिए उन्हें न कार्ड की जरूरत होगी और न ही पिन की जरुरत होगी। ये नई तकनीक आपको यस बैंक के नए करार के जरिए मिल सकेगी।

दरअसल, यस बैंक ने फिनटेक क्षेत्र की स्टार्टअप नियरबाय टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है। इस करार के तहत नियरबाय टेक बैंक पर आधारित यस बैंक के कस्टमर्स को ऐसा एटीएम मुहैया कराएगी जिसमें न कार्ड की जरुरत होगी और न ही पिन की जरूरत होगी।

ग्राहक रिटेलरों के पास पैसा जमा करा सकेंगे और निकाल सकेंगे। यस बैंक और नियरबाय ने इस सेवा को शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के साथ काफी अच्छी तरह जुड़कर काम किया है। जानिए किस तरह से काम करेगा ये एटीएम।

यस बैंक ने अपने बयान में कहा कि पेनियरबाय मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल स्मार्टफोन पर किया जा सकेगा। इसमें कोई रिटेलर ग्राहकों के लिए आधार एटीएम-आधार बैंक शाखा के रूप में काम कर सकेगा और नकदी जमा कराने या निकालने की सुविधा दे सकेगा।

नियरबाय ने आधार सेवाओं के बारे में जागरूकता और इसको लोकप्रिय बनाने के लिए रिटेलर्स एसोसिएशन आफ इंडिया से करार किया है। इसके तहत ग्राहकों को जागरूक किया जाएगा और यह सेवा देश के दूरदराज स्थानों तक पहुंचाई जाएगी।

बता दें पेनियरबाय आधार एटीएम यस बैंक और बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट के जरिये उपलब्ध होगा। इसके नेटवर्क में 40,000 टच पॉइंट होंगे। आधार नंबर और उंगली की छाप का इस्तेमाल कर ग्राहक उन जगहों से नकदी निकाल सकेगा या किसी तरह का दूसरा ट्रांजेक्शन कर सकेगा।

यस बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी रितेश पई ने कहा कि इस गठजोड़ के जरिये हम कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था के सपने को पूरा करना चाहते हैं। नियरबाय टेक्नोलॉजीज के संस्थापक आनंदकुमार बजाज ने कहा कि इस सर्विस के साथ हमारा उद्देश्य पेमेंट के लिए सुविधा प्रदान करना है।

Next Story