लाइफ स्टाइल

UP Police :- पेपर देने जा रहे युवक की मौत

SCN Team
20 Jun 2018 1:44 PM IST
UP Police :- पेपर देने जा रहे युवक की मौत
x

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे युवकों के मैक्स वाहन में पीछे से मारुति वैन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी स्याऊ से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

अमरोहा के थाना रजबपुर के गांव पीपली दाऊद से मैक्स वाहन में करीब एक दर्जन युवक पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए मुजफ्फरनगर जा रहे थे। सोमवार रात चांदपुर-बिजनौर रोड पर जब थाना चांदपुर के गांव पीपली जट मोड़ अपना धर्मकांटा के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आई मारुति वैन ने मैक्स वाहन में टक्कर मार दी। इसमें गांव पीपली दाऊद निवासी नजाकत अली पुत्र जमालुद्दीन, अकरम पुत्र इस्माइल, मुन्नू पुत्र ब्रह्मपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया जहां नजाकत ने दम तोड़ दिया।

SCN Team

SCN Team

    Next Story