लाइफ स्टाइल

Vivo 4600 mah बैटरी के साथ लॉन्च किया अपना शानदार स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Satyapal Singh Kaushik
24 Dec 2022 4:15 PM IST
Vivo  4600 mah बैटरी के साथ लॉन्च किया अपना शानदार स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स
x
Vivo S16e में 50MP का पहला कैमरा, 2MP का मैक्रो लैंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo ने ग्लोबल मार्केट में Vivo S16 सीरीज को आज लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन लाइनअप में Vivo S16, Vivo S16 Pro और Vivo S16e जैसे तीन स्मार्टफोन शामिल हैं। ये स्मार्टफोन मार्केट में Vivo S15 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर आए हैं। इन तीनों स्मार्टफोन का का डिजाइन एक जैसा है। हालांकि इन तीनों में स्पेसिफिकेशंस के मामले में अंतर है। आइए Vivo S16 सीरीज स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जानिए फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Vivo S16 सीरीज में AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो कि FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हैं। Vivo S16e में 6.62 इंच की फ्लैट स्क्रीन दी गई है, जबकि Vivo S16 और S16 Pro में कर्व्ड ऐज्स के साथ 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इन तीनों ही स्मार्टफोन में सेंट्रर्ड अलाइंड पंच होल कटआउट दिया गया है। बैटरी की बात की जाए तो S16 सीरीज में 4600mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये तीनों फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OriginOS 3.0 पर काम करते हैं।

कैमरा की बात की जाए तो Vivo S16e में 50MP का पहला कैमरा, 2MP का मैक्रो लैंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo S16 में 64MP का पहला कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लैंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। वहीं Vivo Pro में 50MP OIS सपोर्ट वाला पहला कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। यह फोन फ्रंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो Vivo S16e में Exynos 1080 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा Vivo S16 में Snapdragon 870 प्रोसेसर और S16 Pro में Dimensity 8200 प्रोसेसर है।

जानिए कीमत

कीमत की बात की जाए तो Vivo S16e के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24861 रुपये है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 27230 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29602 रुपये में उपलब्ध है।

Vivo S16 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29602 रुपये है। 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31971 रुपये है। 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35525 रुपये है। इसके अलावा 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 39079 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story