लाइफ स्टाइल

WhatsApp में आया चैट लॉकिंग फीचर, जानिए- कैसे करेगा काम! बड़े काम का है ये फीचर

Arun Mishra
16 May 2023 8:50 AM GMT
WhatsApp में आया चैट लॉकिंग फीचर, जानिए- कैसे करेगा काम! बड़े काम का है ये फीचर
x
मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने चैट लॉक फीचर लॉन्च किया है।

मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने चैट लॉक फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए यूजर्स किसी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकते हैं। इस फीचर के बाद आपकी चैट्स को सिर्फ आप एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए आपको डिवाइस पिन या बायोमैट्रिक्स लॉक का इस्तेमाल करना होगा।

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस फीचर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वॉट्सऐपमें नया लॉक फीचर आपकी चैट को अधिक सिक्योर बनाएगा। चैट एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड फोल्डर में होगा। इसकी वजह से नोटिफिकेशन या मैसेज का कंटेट दिखाई नहीं देगा।

चैट लॉक फीचर के जरिए चैट को लॉक और हाइड कैसे करें?

सबसे पहले इस फीचर के लिए वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।

इसके बाद वॉट्सऐप को ओपन करें।

अब उस चैट पर जाएं, जिसे आप लॉक और हाइड करना चाहते हैं।

उस चैट वाले अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।

आपको डिसअपीयरिंग मैसेज के नीचे नया चैट लॉक फीचर लिखा दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

अब आपको डिसअपीयरिंग मैसेज के नीचे नया चैट लॉक फीचर लिखा दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें, जिसके बाद चैट लॉक हो जाएगा।

इसी तरह आप अन्य चैट को भी लॉक और हाइड कर सकते हैं।

लॉक और हाइड चैट को एक्सेस कैसे करें?

वॉट्सऐप ओपन करें।

अब ऐप के होम पेज में मौजूद चैट को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।

इसके बाद एक सीक्रेट फोल्डर दिखाई देगा, जिसपर टैप करना है।

अब पासवर्ड डालें या फिंगरप्रिट लगाएं, जिसके बाद आप चैट को एक्सेस कर पाएंगे।

इस फीचर में अभी वही पासवर्ड का यूज होता है, जो मोबाइल फोन की स्क्रीन को लॉक करने के लिए लगाया जाता है। इसके कारण यदि आपके मोबाइल का पासवर्ड किसी को पता है तो वह आपके लॉक चैट को एक्सेस कर सकता है। हालांकि, आने वाले दिनों में कंपनी इस फीचर में यूजर्स को कस्टम पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन दे सकती है।


Next Story