- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- WhatsApp : करीब डेढ़...
लाइफ स्टाइल
WhatsApp : करीब डेढ़ घंटे बाद व्हॉटसऐप की सेवा हुई बहाल, दुनियाभर में Users रहे परेशान
Arun Mishra
25 Oct 2022 2:40 PM IST
x
लगभग डेढ़ घंटे डाउन रहने के बाद WhatsApp फिर से काम करने लगा है.
WhatsApp Down: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp लगभग डेढ़ घंटे डाउन रहने के बाद फिर से काम करने लगा है. ज्यादातर लोग इसको एक्सेस कर पा रहे हैं. लोग अब WhatsApp पर मैसेज सेंड और रिसीव कर पा रहे हैं. हालांकि, कई लोगों के लिए ये मैसेजिंग ऐप अभी भी काम नहीं कर रहा है. आपको बता दें कि WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा था. इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए. इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं. WhatsApp के डाउन होने को लेकर Downdetector ने भी रिपोर्ट किया है.
Next Story