- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- WhatsApp मौजूदा समय...
WhatsApp मौजूदा समय में कई फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है,जानिए
WhatsApp मौजूदा समय में कई फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है, और अब ऐप में दो और बदलाव देखने को मिलेंगे. WABetaInfo ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि इसमें कुछ नया डिज़ाइन आया है. दरअसल ग्रुप इन्फो के अंदर ग्रुप एडमिन इंडिकेटक के कलर में बदलाव हुआ है. WB द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है
कि पहले और अब वाले डिज़ाइन में कितना अंतर है. यूज़र्स को ये बदलाव बीटा के लेटेस्ट अपडेट में मिलेगा, जहां अब 'Group Admin' इंडिकेटर डार्क हाइलाइट में दिखेगा. WABetaInfo ने जानकारी दी है कि ऐप में भाषा से जुड़ा नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है. WABetaInfo ने अपने ट्विटर के ज़रिए जानकारी दी है, जिसके मुताबिक इस नए फीचर का नाम 'App Language' है,
और इसमें वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा 2.22.19.10 के लिए रिलीज़ किया जा रहा है. WB ने अपने ट्वीट में दिए ब्लॉग में स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बीटा टेस्टर्स अब वॉट्सऐप सेटिंग में ही ऐप की भाषा को बदल सकेंगे. WB की जारी की गई
रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप में भाषा बदलने का ऑप्शन बीटा टेस्टर को वॉट्सऐप सेटिंग और वेलकम स्क्रीन पर भी मिल जाएगा. यूज़र्स को ऐप रीइंस्टॉल करते समय वेलकम स्क्रीन पर भी ये भाषा का ये ऑप्शन मिल जाएगा.