लाइफ स्टाइल

Jio इन शानदार स्मार्टफोन पर दे रहा है 2200 रुपए की छूट, डबल डेटा भी!

Arun Mishra
16 Feb 2018 6:59 PM IST
Jio इन शानदार स्मार्टफोन पर दे रहा है 2200 रुपए की छूट, डबल डेटा भी!
x
Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro खरीदने पर जियो ग्राहकों को 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
नई दिल्ली : शियोमी ने अपने नए Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro को भारत में लाॅन्च कर दिया है। इनकी फोन शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। रेडमी नोट 4 के अपग्रेड वेरिएंट जल्द फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इन फोन्स के लिए शाओमी और रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। नए Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro खरीदने पर ग्राहकों को 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
जियो के '#GiveMe5 Offer' के तहत स्मार्टफोन खरीदारों को कैशबैक वाउचर दिए जाएंगे जिन्हें जियो रीचार्ज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यूज़र डबल डेटा ऑफर के तहत 4.5 टीबी तक 4जी जियो डेटा का भी फायदा पा सकते हैं।
2,200 रुपये के कैशबैक ऑफर के तहत रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो ग्राहकों को, रिलायंस जियो ग्राहकों को 50 रुपये की कीमत के 44 कैशबैक वाउचर मिलेंगे। स्कीम का फायदा उठाने के लिए, ग्राहकों को 198 रुपये या 299 रुपये का पहला रीचार्ज करना होगा। इसके बाद, इन दो रीचार्ज में से किसी के लिए भी कैशबैक वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऑफर मायजियो ऐप से रीचार्ज कराने पर उपलब्ध होगा।
इसके अलावा, रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 ग्राहकों के लिए जियो डबल डेटा ऑफर भी दे रही है। जियो सब्सक्राइबर्स को 198 रुपये या इससे ज़्यादा के रीचार्ज पर डबल डेटा भी मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि यह ऑफर शुरुआत के तीन रीचार्ज कराने पर ही मिलेगा। इस ऑफर के तहत, अधिकतम 4.5 टीबी डेटा का फायदा लिया जा सकता है। 9,999 रुपये वाले प्लान में 750 जीबी डेटा मिलता है और ऐसे तीन रीचार्ज कराने पर 4.5 टीबी डेटा मिल सकता है।
Next Story