बीजेपी नेता की नृशंस हत्या, कार की डिक्की में बंद कर लगाई आग, मचा हड़कंप
तेलंगाना : एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपो नेता की नृशंस हत्या की बारदात सामने आई है। बीजेपी नेता को कार की डिक्की में बंद कर आग लगा दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई।इस वारदात के पीछे किन लोगों का हाथ है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये पूरी घटना तेलंगाना के मेडक जिले की है। जहाँ बीजेपी के पूर्व मेडक जिला अध्यक्ष व कारोबारी वी. श्रीनिवास प्रसाद का शव मंगलवार को कार की डिक्की में मिला था।
कार को आग लगाई गई थी, जिससे यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जली हुई कार की तस्वीर भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बीजेपी नेता को डिक्की में बंद कर कार में आग लगा दी। मेडक की एसपी चंदना दीप्ति ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी नेता को उनकी कार में बंद कर आग लगा दी। कार में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्हें वी श्रीनिवास का शव कार की डिक्की में मिला। मामले में IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।