तेलंगाना

तेलंगाना के वरंगल में 9 मजदूरों के मिले शव, इतने इकट्ठे शव मिलने से मचा हडकम्प

Shiv Kumar Mishra
22 May 2020 2:31 PM IST
तेलंगाना के वरंगल में 9 मजदूरों के मिले शव, इतने इकट्ठे शव मिलने से मचा हडकम्प
x
इन नौ मजदूरों में सात बंगाल और दो बिहार के है

तेलंगाना के वरंगल में 9 मजदूरों के शव मिले है. संदिग्ध हालात में मौत की आशंका जताई गई है. इतनी बड़ी संख्या में शव मिलने से हडकम्प मच गया. फिलहाल अधिकारी मौके पर पहुचकर घटना का जायजा ले रहे है.

तेलगाना के बारंगल के नौ मजदूरों के शव एक कुएं से मिले है. इन नौ शवों में एक बच्चे और एक महिला के शव मिले है. इन शवों में सात शव पश्चिम बंगाल के जबकि दो मजदूर बिहार के है. इन शवों को कुंए से निकाल लिए गये है. इन प्रवासी मजदूरों की संदिग्ध हालत में मौत होने की आशंकाव्यक्त की गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Story