आंध्र प्रदेश में गैस लीक होने से एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत, 5000 से ज्यादा लोग बीमार मचा इलाके में हडकम्प
आंध्र प्रदेशः एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री में केमिकल गैस लीक होने की घटना में एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। गैस लीक होने की वजह से 5000 से ज्यादा लोग बीमार हैं। पुलिस मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी।
आंध्र प्रदेश में एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री में केमिकल गैस लीकेज होने के चलते 8 की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। घटना विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव की है। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है और बाकी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ फायर टेंडर और ऐंबुलेंस मौजूद हैं।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में केमिकल गैस लीक होने के बाद लोग एकदम से बदहवास हो गए। दम घुटने पर वहां के लोगों में यह डर समा गया कि कहीं कोरोना हवा में तो नहीं फैल गया। हालांकि पुलिस लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।