हैदराबाद

हैदराबाद एनकाउंटर पर मायावती ने दी UP पुलिस को नसीहत तो UP पुलिस ने गिनाए अपने एनकाउंटर के आंकड़े

Special Coverage News
6 Dec 2019 12:46 PM IST
हैदराबाद एनकाउंटर पर मायावती ने दी UP पुलिस को नसीहत तो UP पुलिस ने गिनाए अपने एनकाउंटर के आंकड़े
x
हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एनकाउंटर की तारीफ करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को तेलंगाना पुलिस से सीख लेने की नसीहत दी थी

हैदराबाद पुलिस ने गैंगरेप के सभी 4 आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया और ये चारों आरोपी शुक्रवार को मारे गए. हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एनकाउंटर की तारीफ करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को तेलंगाना पुलिस से सीख लेने की नसीहत दी थी. इस नसीहत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने एनकाउंटर के आंकड़े जारी कर दिए.



यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए का दावा किया कि दो साल में 103 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया. यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'आंकड़े अपने आप बोलते हैं. जंगल राज अतीत की बात है. अब नहीं है. पिछले 2 सालों में 5178 मुठभेड़ की घटनाएं हुई हैं, जिसमें 103 अपराधी मारे गए और 1859 घायल हुए. 17745 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया या जेल जाने के लिए अपनी खुद की बेल रद्द कर दी.'

वहीँ पुलिस एनकाउंटर पर खुशी जताते हुए हैदराबाद गैंरेप विक्टिम की बहन ने कहा, 'आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है। मैं यह सुनकर बहुत खुश हूं। यह एक उदाहरण है। रेकॉर्ड टाइम में इंसाफ मिला गया है। मैं उन लोगों के लिए शुक्रगुजार हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे।' वहीं दरिंदगी का शिकार हुईं वेटनरी डॉक्टर के पिता ने कहा, 'मेरी बच्ची को मरे 10 दिन हो गए। मेरी बच्ची की आत्मा को अब शांति मिलेगी। मैं तेलंगाना सरकार को बधाई देता हूं।'

इसके अलावा 16 दिसंबर, 2012 को गैंगरेप और हत्या का शिकार हुई निर्भया की मां ने भी इस एनकाउंटर को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि इस घटना से आक्रोश था और इससे पीड़िता के परिजनों को न्याय मिला है।

बता दें कि हैवानियत भरी इस घटना के सामने आने के बाद से ही देशभर में आक्रोश था। आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की जा रही थी। यहां तक कि एक आरोपी की मां ने चारों को उसी तरह जिंदा जलाने तक को कह दिया था, जैसे पीड़िता के साथ किया गया था।

एनकाउंटर के बाद पिता ने तेलंगाना सरकार को बधाई देते हुए कहा, 'मेरी बच्ची को मरे 10 दिन हो गए। मेरी बच्ची की आत्मा को अब शांति मिलेगी। मैं तेलंगाना सरकार को बधाई देता हूं।' पीड़िता की बहन ने भी खुशी जताई है और इसे एक उदाहरण बताया है।

Next Story