हैदराबाद

दलित आरक्षण परिरक्षा समिति के अध्यक्ष को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बुरी तरह पीटा

Special Coverage News
22 May 2019 9:34 AM IST
दलित आरक्षण परिरक्षा समिति के अध्यक्ष को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बुरी तरह पीटा
x

राष्ट्रीय दलित आरक्षण परिरक्षा समिति के अध्यक्ष कार्ने श्रीसैलम पर मंगलवार को हैदराबाद में प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमला किया. इस हमले में उनको बूरी तरह पीटा गया है. उनको मारते हुए प्रेस क्लब के बाहर तक ले गए.


राष्ट्रीय दलित आरक्षण परिरक्षा समिति के अध्यक्ष कार्ने श्रीसैलम पर मंगलवार को हैदराबाद में प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस प्रेस कांफ्रेंस में वह गुरुकुल पाठशाला (तेलंगाना में एससी / एसटी के लिए आवासीय विद्यालय) में अनियमितताओं पर बोल रहे थे. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व वहां आये और बिना कुछ कहे सीधे उनको मार पीट करने लगे. किसी तरह मौजूद लोंगों ने उनको बाहर ले जाकर बचाया.


बता दें कि राष्ट्रीय दलित आरक्षण परिरक्षा समिति के अध्यक्ष कार्ने श्रीसैलम दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर एक मुहीम चला रहे है. जिसका कुछ स्थानीय लोग प्रबल विरोध करते है. आज भी शायद इसी बात को लेकर इतना बड़ा मामला हुआ है. लेकिन सवाल तो यह है कि सरकरी प्रेस क्लब में घुसकर किसी को मारना और वहां सुरक्षा व्यवस्था नहीं होना एक सवाल जरुर खड़ा करती है.



Next Story