हैदराबाद

तेलगांना सरकार की शहीदों को लेकर बड़ी घोषणा, देश की खातिर सभी CRPF के जवानों को 25 25 लाख देगी सरकार

Special Coverage News
22 Feb 2019 8:42 AM GMT
तेलगांना सरकार की शहीदों को लेकर बड़ी घोषणा, देश की खातिर सभी CRPF के जवानों को 25 25 लाख देगी सरकार
x
K Chandrasekhar Rao takes oath as the Chief Minister of Telangana
Telangana Government has announced ex-gratia of Rs 25 lakh each for the CRPF jawans who lost their lives in Pulwama terror attack.

तेलंगाना सरकार के मुख्यमंत्री के सी चंद्रशेखर राव ने शहीदों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी सीआरपीएफ के जवानों को तेलंगाना सरकार पच्चीस पच्चीस लाख रूपये देगी.


पूरे देश में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर देश में अब भी गुस्सा बना हुआ है. जिसके कारण लोग सरकार से भी खासे नाराज है. ऐसे में शहीदों को लेकर राज्य सरकारों में पहली सरकार ने सभी शहीदों को इतनी बढ़ी धनराशी देने की घोषणा की है. इससे एक अलग मेसेज जरुर गया है.

Next Story