तेलंगाना

न्यूज़ीलैंड के आतंकी हमले में हैदराबाद के तीन लोंगों की मौत

Special Coverage News
15 March 2019 11:50 PM IST
न्यूज़ीलैंड के आतंकी हमले में हैदराबाद के तीन लोंगों की मौत
x

तेलांगना ब्यूरो : दिलीप चौधरी

न्यूज़ीलैंड के आतंकी हमले में भारत के 9 नागरिक भी शामिल है. जिसमे हैदराबाद के 3 लोग भी है इसकी जानकारी हैदराबाद के मेयर बोन्तु राममोहन ने दी. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े है.

मिली जानकारी के मुताबिक फरहज़ अहसन (31) हैदराबाद के टोलीचौकी के रहने वाले बताये गये है. शाम के 7 बजे के समय हैदराबाद के मेयर बोन्तु राममोहन और कारवां के विधायक फरहज़ अहसान के परिजनों और फरहज़ अहसान के पिताजी से बात की और कहां कि सरकार की और से पूरा सहयोग देने का आस्वासन दिया गया है

ओवसीसी में भी केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज से इस पर जल्द से जल्द कदम लेने को कहा गया है. न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिद में हुए हमले में भारत के नौ नागरिक मारे गये है जिनमें से तीन लोंगों की पहचान हैदराबाद के है.

Next Story