- Home
- /
- Top Stories
- /
- उत्तर प्रदेश में 11...
उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर NDA को टक्कर देगी कांग्रेस, अखिलेश ने किया ऐलान
विपक्षी गठबंधन इंडिया में लगातार बिखराव की खबरें आ रही हैं। कभी ममता बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी के बयानों से विरोधाभास जगजाहिर होता है तो कभी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सब कुछ ठीक न होने की खबरें सुर्खियां बनती हैं। इन दिनों अलायंस की नींव रखने वाले नीतीश कुमार सहयोगी आरजेडी से नाराज़ नजर आ रहे हैं और उनके एक बार फिर एनडीए के साथ जाने की खबर पुख्ता मानी जा रही है।
इन सब उठापटक के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक पोस्ट विपक्ष के लिए संजीवनी की तरह काम कर सकता है। अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- "कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।"
हलांकि अखिलेश के इस पोस्ट और कहें तो ऐलान पर कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस 11 सीटों पर सहमत है या नहीं।