Top Stories

दो करोड़ के गांजा सहित 10 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की मुठभेड़ में दो तस्करों के पैरों में लगी गोली

दो करोड़ के गांजा सहित 10 आरोपी गिरफ्तार,  पुलिस की मुठभेड़ में दो तस्करों के पैरों में लगी गोली
x

आगरा जनपद के थाना सैंया क्षेत्र में सीआईडब्लू टीम, स्वाट और सर्विलांस टीम के संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड़ में गोली लगने से दो मादक पदार्थ तस्कर घायल हो गए। आठ अन्य को घेरकर पकड़ लिया गया। इनके कब्जे से दो करोड़ की कीमत का 800 किलो गांजा, दो ट्रक, एक कार, दो तमंचे, भरे और खाली कारतूस बरामद हुए हैं।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग प्रभारी, सर्विलांस टीम तथा स्वाट टीम प्रभारी ने सूचना दी कि सैंया क्षेत्र में गांजे की तस्करी के वाहन गुजरने वाले हैं। इस सूचना पर सैया चौराहे पर दो टीमे बनाकर चेकिंग शुरू की गई। कटी पुल के नीचे ग्वालियर रोड पर तस्करी कर लाए गए गांजे को कार में पलटी किया जा रहा था।


सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर गांजे की तस्करी के माल को कार में पलटने का पूर्ण विश्वास होने पर बदमाशों को पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए कहा गया। इस पर पुलिस से बचने के लिए जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाबी पुलिस फायरिंग के दौरान बदमाश पकड़े गए।

ये तस्कर हुए गिरफ्तार

1. संजय अग्रवाल पुत्र बद्री प्रसाद निवासी सेक्टर 6, आवास विकास थाना जगदीशपुरा आगरा।

2. वीरेंद्र उर्फ देवेंद्र पुत्र मक्खन लाल निवासी उस्मानपुर, थाना खंदौली।

3. बबलू पुत्र मक्खन लाल निवासी उस्मानपुर, थाना खंदौली।

4. रविंदर सिंह पुत्र किशोरीलाल निवासी विक्रमपुर, इटावा

5. विवेक उर्फ गब्बर पुत्र मुरारी सिंह निवासी गढी रामबक्स, थाना बरहन।

6. कन्हैया सिकरवार पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी हसनपुर, थाना खंदौली।

7. मोहित पुत्र मुनेश पाल निवासी हसनपुर, थाना खंदौली।

8. वीरू पुत्र सुरेश निवासी मांगना सराय, थाना बलदेव, मथुरा।

9. देशराज पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी नगला वीरभान, थाना जगनेर।

10. शिवम यादव पुत्र रूपकिशोर निवासी नगला रामबल, थाना एत्माद्दौला।

ये हुए घायल - अभियुक्त संजय अग्रवाल एवं वीरेंद्र उर्फ देवेंद्र मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया है।

ये हुई बरामदगी- उनसे कुल आठ कुंतल 160 ग्राम गांजा, दो ट्रक, एक सिलेरियो कार, मोबाइल फोन, पर्स, 2 तमंचे 315 बोर दो खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story