- Home
- /
- Top Stories
- /
- एक साथ जलीं 13 चिताएं,...
एक साथ जलीं 13 चिताएं, नम हो गई आखें, फूट-फूटकर रोए अपने
कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार देर शाम को बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 13 महिलाओं-बच्चियों की मौत हो गई. जनपद के नौरंगिया थानांतर्गत नौरंगिया गांव में शादी की एक रस्म के तहत बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियां एक कुएं के पास इकट्ठा हुई थीं. अचानक से कुएं का स्लैब भर-भरा कर टूट गया और 22 महिलाएं, युवतियां और बच्चियां कुएं में जा गिरीं. स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 9 को बचा लिया, लेकिन इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.
वहीं गुरुवार दोपहर को जब श्मशान घाट पर एक साथ 13 चिताएं जलीं तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। मृतकों के परिजनों का करुण रुदन और एक साथ इतनी चिताएं जलते देख पूरा गांव रो पड़ा। इस दौरान शायद ही कोई आंख ऐसी थी, जो नम न हो। सब लोग बस उस पल को कोस रहे थे, जिस पल यह हादसा हुआ।
बता दें नौरंगिया गांव के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के बेटे अमित कुशवाहा के विवाह पूर्व, बुधवार देर रात हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी। घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित कुएं के सामने मटकोड़ (विवाह के पहले की रस्म) का कार्यक्रम चल रहा था। जिस कुएं के पास कार्यक्रम चल रहा था, उसे आरसीसी स्लैब बनाकर बंद किया गया था। घटना के बाद गांव में मातम छा गया।