Top Stories

Gopalganj and Bettiah of Bihar: जहरीली शराब से 18 लोंगों की मौत

Shiv Kumar Mishra
4 Nov 2021 6:44 AM GMT
Gopalganj and Bettiah of Bihar: जहरीली शराब से 18 लोंगों की मौत
x
बिहार के गोपालगंज और बेतिया में हादसा

बिहार से अब एक बड़ी खबर आ रही है. जहां दीपावली के पावन पर्व पर जहरीली शराब पीने से १८ लोंगों की मौत हो गई. बिहार में जहाँ शराब बंदी के बाबजूद घटी घटना ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

बिहार में बहार है नितिशकुमार है के नारे ने खलबली पैदा कर दी है. फिलहाल यह मामला बेतिया और गोपालगंज जिले का है. अठारह लोंगों की मौत के साथ साथ अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल है.

वहीं शराब से हुई मौतों पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो यही सब न होगा, कोई कुछ गलत चीज पिला देगा और आप चले जाइयेगा."

बिहार में शराबबंदी हर दिन इंसानों को लील रही है. शराबबंदी, शराब पीने से रोकने का सही तरीक़ा नहीं है, बल्कि इससे ब्लैक मनी का एक अलग Parallel मार्केट क्रियेट होता है और ज़हरीली शराब के चांसेज ज़्यादा होते हैं. इन लोगों की मौत का ज़िम्मेदार कौन है?

बिहार में बिहार में 24 घंटे में 18 लोगों की मौत से हड़कंप मचा है। गोपालगंज में 10 और बेतिया में 8 लोगों की मौत हुई है। अस्पतालों में एडमिट कई मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई है।

Next Story