- Home
- /
- Top Stories
- /
- मंदिर के बाहर भीख...
मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली लडकी का ये वीडियो 4 दिन 2 करोड़ लोंगों ने देखा, और कही ये बड़ी बात
मशहूर एक्टर अनुपम खेर जो की एक बहुत अच्छे इन्शान है वो काफी वक़्त से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है हर चर्चा की विषा में बात करते है इन दिनों उन्होंने एक बच्ची की विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की जो की बहुत वायरल हो गई
की बहुत वायरल हो गई उस विडियो को देखने के बाद उनके फैंस उनकी बहुत प्रशंसा कर रहे है उस वीडियो में एक बच्ची स्कूल जाने की बात कर रही है अनुमप खेर उस बच्ची से वडा करते हुआ बोलै की वो उसको स्कूल में पढ़ायेगा
आपको बता दे की यह बात काठमांडू की है जहा एक बच्ची भीख मांग रही थी उस बच्ची ने जब अनुपम खेर से बात की तो वो चूक गए उसे बच्ची ने अनुपम खेर जी से इंग्लिश में बात की और बताया की वो पड़े करना चाहती है आगे बढ़ना चाहती है अपने परिवार की मददत करना चाहती है
बता दे की अनुपम खेर जी ने इस विडियो को शेयर करते हुआ लिखा की मैंने काठमांडू में मंदिर के बाहर आरती से मिला. वह ऑरिजनली राजस्थान, इंडिया से है. उसने मुझसे कुछ पैसे मांगे और मेरे साथ फोटो खिंचवाने की डिमांड की. और फिर वह मुझसे फर्राटे से इंग्लिश में बात करने लगी. पढ़ाई को लेकर उसका पैशन देखकर मैं हैरान रह गया. यह रही हमारे बीच की बातचीत. अनुपम खेर फाउंडेशन ने उन्हें पढ़ाने का वादा किया है. जय हो.'
वो बच्ची भारत छोड़ कर नेपाल आई बच्ची विडियो में बोल रही थी की 'मेरा नाम आरती है और मैं आपसे मिलकर काफी एक्साइटेड हूं. थैंक यू सो मच. मैं राजस्थान, इंडिया से हूं.' आरती की इतनी अच्छी इंग्लिश सुनकर अनुपम खेर ने आरती से पूछा की आप इतनी अच्छी इंग्लिश कैसे बोल लेते हो
उसका जवाब देते हुआ आरती जवाब दिया की मैं भीख मांगती हूं. मैं स्कूल नहीं जाती.
मैं भीख मांगते हुए थोड़ा-थोड़ा इंग्लिश सीखती गई और अब मैं पूरा सीख गई. उसके बाद अनुपम खेर जी ने उससे पोछा की तुमको कुछ काम करना किया भीख क्यों मांग रही हो यहाँ उनकी इस बात पर आरती ने जवाब दिया की क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से हूं, इसलिए भीख मांगना पड़ता है. फिट अनुपम खेर बोलते है की तुमको तो इतनी बढ़िया इंग्लिश बोलनी आती है तुमको कोई भी काम पर रख लगे तो आरती जवाब देती है की कोई जॉब पर नहीं रखता, वे कहते हैं कि तुम इंडिया से हो, यहां क्यों आए?
उसके बाद अनुपम खेर उससे बोलते है की तुम इंडिया से यहाँ क्यों आई तो आरती बताती है की क्योंकि इंडिया में भी वही दिक्कत है, लेकिन यहां कुछ बेहतर है. फिर अनुपम खेर ने उससे पूछो की तुम इंडिया में कोनसी स्कूल में गई थी तो आरती कहती है की मैं कोई स्कूल नहीं गई, लेकिन मुझे स्कूल जाना बहुत पसंद है, मैं स्कूल जाना चाहती हूं, प्लीज़ मेरी मदद कीजिए कि मैं स्कूल जा सकूं.यदि मैं स्कूल गई तो मेरा फ्यूचर बदल जाएगा, मैं हमेशा लोगों से कहती हूं कि स्कूल जाने में मेरी मदद करें लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की."
उसके बाद अनुपम खेर उनकी मददत करने का वडा करते हुआ उनसे उनके फ़ोन नंबर लेते है और बोलते है की में तुमको पड़ोगे इस बात को सुनकर आरती बहुत खुश हुई और कहती है की मैं जानती हूं कि यदि मैं पढ़ाई में मेहनत करूंगी तो मेरी लाइफ मेरा फ्यूचर सब बदल जाएगा.' यह सब बातें जब अनुपम खेर के फैंस को पता चली तो सभी ने खूब तारीफ की