- Home
- /
- Top Stories
- /
- तस्करी के तरीके जानकार...
तस्करी के तरीके जानकार पुलिस दंग, 65 किलो गांजे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
कार की CNG किट में इस तरह छिपाकर रखा गया था लाखों रुपए का गांजा
कानपुर क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को 5 तस्करों को 65 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। यह भोपाल से तस्करी कर यूपी में खपाने के लिए लाया जा रहा था। खास बात यह है कि तस्कर कार में लगे CNG सिलेंडर में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। पकड़े गए तस्करों की पहचान कोतवाली कन्नौज निवासी दीपक सविता और अनुज कुमार एवं मध्यप्रदेश निवासी राकेश मीणा, उमा शंकर मीणा, मुकेश कुमार राठौड़ के रूप में हुई है।
तस्करी के तरीके जानकार पुलिस दंग
तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे अलग-अलग तरह की मशीनों, टैंकर, रोडवेज बस समेत अन्य तरीकों से मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। हर महीने या दो महीने में तस्करी का तरीका बदल दिया जाता है। जिससे कोई समझ नहीं सके कि आखिर मादक पदार्थ कैसे सप्लाई किया जा रहा है।
DCP क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से 2 कन्नौज और 3 मध्यप्रदेश के हैं। उनके पास से मिले गांजे की कीमत करीब 13 लाख रुपए है। थाना रेल बाजार पुलिस व क्राइम ब्रांच तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।