ईरान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, 7 की मौत 440 से अधिक घायल
ईरान की सरकारी मीडिया एजेंसी आईआरएनए ने ख़बर दी है कि देश के उत्तर-पश्चिम हिस्से में एक शक्तिशाली भूकंप आया है जिसके कारण वहां कई इमारतों को नुक़सान पहुंचा है.रिपोर्ट के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है.
ये भूकंप स्थानीय समयानुसार शनिवार रात 9 जब तक 44 मिनट पर आया और इसकी केंद्र ज़मीन के भीतर सात किलोमीटर भीतर था. भूकंप का केंद्र उत्तरपश्चिम ईरान के वेस्ट अज़रबैजान प्रांत का खोय शहर था. ये इलाक़ा तुर्की के साथ सटी ईरान की सीमा के नज़दीक है.
#Earthquake of magnitude 5.9 strikes Khoy, NW #Iran https://t.co/uSiV1SPaRR pic.twitter.com/IZrR8R6pDq
— IRNA News Agency (@IrnaEnglish) January 28, 2023
सैंकड़ों में है घायलों की ताताद
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार भूकंप के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. भूकंप के कारण कई घरों को नुक़सान पहुंचने की ख़बर है.
वहीं समाचार एजेंसी एएफ़पी ने कहा है कि वेस्ट अज़रबैजान के गवर्नर सादिक मोतमदीन ने आईआरएनए को बताया है कि भूकंप के कारण दो लोगों की मौत हुई है जबकि 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
कई देशों में महसूस किए गए झटके
भूकंप के बारे में जानकारी देने वाले यूरोपीय-भूमध्यसागरीय केंद्र ने बताया है कि भूकंप के झटके तुर्की, इराक़, आर्मीनिया और अज़रबैजान में भी झटके महसूस किए गए. राहत और बचाव दल को वेस्ट अज़रबैजान प्रांत भेजा गया है, जहां के खोय शहर में घरों और अन्य इमारतों के तहस-नहस होने की सूचना है. इमरजेंसी सेवा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया है कि भूकंप से प्रभावित कुछ इलाकों में बर्फबारी हो रही है. वहीं बिजली कटौती से भी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
टेक्टोनिक प्लेट के नज़दीक होने के कारण ईरान में भूकंप की घटनाएं होती रहती हैं. इसी साल जनवरी 18 को खोय में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें सैंकड़ों लोग घायल हुए थे. साल 2020 में ईरान के पश्चिमी इलाक़े में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था. इसमें क़रीब नौ लोगों की मौत हो गई थी.
साल 1990 में ईरान ने अपना अब तक का सबसे भयेकर भूकंप देखा था जिसकी तीव्रता 7.4 मापी गई थी. देश के उत्तर में आए इस भूकंप के कारण 40 हज़ार लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग घायल हुए. इस भूकंप ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया था.