Top Stories

मिट्टी का घर गिरने से 6 दबे,3 की मौत

Shiv Kumar Mishra
4 Oct 2021 10:02 AM IST
मिट्टी का घर गिरने से 6 दबे,3 की मौत
x
समस्तीपुर के विद्यापति थाना के हेतिमपुर गांव में हुआ हादसा

SAMASTIPUR:- बड़ी खबर समस्तीपुर से मिल रही है जहां मिट्टी का घर गिरने से 6 लोग धब गये।इसमें से तीन की मौत हो गई है वहीं तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

बता दें यह हादसा विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा पंचायत के हेतिमपुर गांव की है।जहां अहले सुबह ईंट मिट्टी व खपरैल का बना घर अचानक गिर गया। एक ही घर मे सोए 6 लोग दब गए मिट्टी में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग जख्मी हो गए । मृतक की पहचान कैलाश राय की 32 वर्षीया पत्नी सोनीया देवी उमेश राय की 68 वर्षीया पत्नी रामसखी देवी व कैलाश राय की पुत्री 6वर्षीय स्नेहा कुमारी के रूप में की गई है।


जख्मी तीन बच्चे को स्थानीय क्लिनिक में इलाज जारी है। जख्मी बच्चे की पहचान कैलाश राय की पुत्री गुड्डी कुमारी, नेहा कुमारी व पुत्र गणेश कुमार के रूप में हुई है। मृतक का आपस में साह पुतोहू व बेटी का रिश्ता है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सीओ अजय कुमार ने परिजनों को आपदा विभाग के तहत मृतक के परिजनों को 60 हजार की नगद राशि प्रदान की है।

Next Story