Top Stories

6G in India: 5G आने के बाद अब 6G की तैयारी शुरू, जल्द होगा ट्रायल, जानें भारत में कब होगा लॉन्च?

Special Coverage Desk Editor
11 Oct 2022 7:00 PM IST
6G in India: 5G आने के बाद अब 6G की तैयारी शुरू, जल्द होगा ट्रायल, जानें भारत में कब होगा लॉन्च?
x
6G लॉन्चिंग को लेकर मोदी सरकार देरी नहीं करना चाहती है. यही वजह है कि इस पर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है.

6G Network In India: भारत में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट 5G सर्विस लॉन्च हो गई है. 5G नेटवर्क का विस्तार दुनियाभर में फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन कई देशों ने 6G पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जापान ऐसा ही देश है, जो 6G का ट्रायल शुरू करने वाला है. ऐसे में सवाल उठता है कि भारत में 6G का दौर कब आएगा.

6G लॉन्चिंग को लेकर सरकार देरी नहीं करना चाहती है. यही वजह है कि इस पर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने बताया कि 'एक 6G टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप भी सेटअप किया गया है, जो स्वदेशी 6G डेवलप करने पर काम करेगा.' 6G नेटवर्क पर यूजर्स को 5G के मुकाबले अलग अनुभव मिलेगा.

जापान में 6G का ट्रायल

मई में जापान के Network Research Institute ने NICT में ऐलान किया कि 'दुनिया का पहला 1 Petabit पर सेकेंड का ट्रांसमिशन कर लिया गया है.' यह ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड क्लैडिंग डायमीटर मल्टी कोर फाइबर में किया गया था.

1 Petabit का मतलब है कि 10 लाख गीगाबाइट डेटा. 5G को मैक्सीमम 10 GBPS प्रति सेकेंड का ट्रांसमिशन डेटा मिला था. इसके मुकाबले NICT का डेमो एक लाख गुना तेज है. ध्यान रहे कि इंटरनेटशनल मोबाइल कम्युनिकेशन 2020 ने 5G के लिए पीक डाउनलिंक स्पीड (Peak Downlink Speed) 20Gbps और अपलिंक स्पीड 10 Gbps की रखी थी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story