Top Stories

7th Pay Commission: 1 जुलाई को फिर आएगी इन कर्मचारियों की मौज, DA बढ़ने की फाइल हुई तैयार

Special Coverage Desk Editor
25 Jun 2024 12:14 PM GMT
7th Pay Commission: 1 जुलाई को फिर आएगी इन कर्मचारियों की मौज, DA बढ़ने की फाइल हुई तैयार
x
7th Pay Commission: देश के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि 1 जुलाई को एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ने की घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

7th Pay Commission: देश के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि 1 जुलाई को एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ने की घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है. सूत्रों का दावा है कि बढ़ा हुआ भत्ता जुलाई से काउंट करने पर विचार किया जा रहा है. यदि 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते में इजाफा होता है तो कर्मचारियों को 54 प्रतिशत डीए मिलने लगेगा. यानि उनकी वर्तमान सैलरी में लगभग 5000 रुपए तक का इजाफा होने की उम्मीद है. हालांकि सैलरी के हिसाब से ही महंगाई भत्ता काउंट किया जाएगा. हालांकि अभी तक वित्त मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है...

जनवरी में बढ़ाया गया था भत्ता

आपको बता दें कि केन्द्र सरकार ने इससे पहले जनवरी में केन्द्रीय कर्मचारियों के भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया था. जिसके बाद कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 50 फीसदी मिलना शुरू हो गया था. चूंकि साल में दो बार महंगाई भत्ते को काउंट किया जाता है. इसलिए जुलाई में फिर कर्मचारियों के भत्ते की गणना की जा रही है. सूत्रों का दावा है इस बार भी 4 फीसदी ही महंगाई भत्ता कर्मचारिओं को दिया जा रहा है. इसकी फाइल तैयार हो चुकी है. हो सकता है बजट सत्र में इसकी घोषणा की जाए. साथ ही एरियर के रूप में 1 जुलाई से भत्ता काउंट किया जाए..

इस आधार पर बढ़ाया जाता है महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ते की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) का उपयोग करके की जाती है, जो हमें बताता है कि रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें समय के साथ कैसे बदलती हैं. जानकारी के मुताबिक, महंगाई भत्ते की गणना करने के लिए फॉर्मूला तय है और इसी के हिसाब से डीए को कैलकुलेट किया जाता है. जैसे यह फॉर्मूला है [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत - 115.76)/115.76]×100 पर आधारित है. वहीं पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के डीए की गणना इस प्रकार की जाती है. महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story