
- Home
- /
- Top Stories
- /
- UP SI Transfer: यूपी...
UP SI Transfer: यूपी में पुलिस विभाग में फिर हुआ तबादला, 291 दरोगा इधर से उधर

यूपी में पुलिस विभाग में फिर हुआ तबादला।
UP SI Transfer: उत्तर प्रदेश में इन दिनों ट्रांसफर का दौर चल रहा है। संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. के एजिलरसन ने आज फिर से 291 दारोगाओं का तबादला कर दिया। यह कार्यवाही लोकसभा चुनाव के देखते हुए की गई है। इस तबादले में बड़ी संख्या में पुलिस लाइन में पड़े दारोगा भी आए हैं। वहीं शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रोन्नति की भी सौगात मिली। डीजीपी मुख्यालय ने नागरिक पुलिस के 2306 मुख्य आरक्षियों को प्रोन्नति किया।
प्रमोशन की भी मिली सौगात
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रोन्नति की भी सौगात मिली। डीजीपी मुख्यालय ने नागरिक पुलिस के 2306 मुख्य आरक्षियों को ज्येष्ठता आधार बना कर के आधार पर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। सभी को वर्तमान नियुक्ति के स्थान पर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नति प्रदान किए जाने का आदेश जारी किया गया है। जल्द ही और मुख्य आरक्षियों को भी प्रोन्नति प्रदान किए जाने की तैयारी है।
29 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस को117 नए पुलिस उपाधीक्षक मिले। विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में 117 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान किए जाने की सहमति दी गई थी। प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने बताया कि प्रोन्नति पाए पुलिस उपाधीक्षकों का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रोन्नति पाने वालों में 1990 से 1996 बैच तक के निरीक्षक शामिल हैं।
Also Read:अक्षय कुमार और शहनाज गिल की फिल्में के बीच टक्कर, सामने आए आकंडे

उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।