Top Stories

A painful story of Bihar दर्दनाक कहानी: 14 वर्ष का लाडला पिता के हत्यारे को गिरफ्तार करने में नाकाम रहा तो मिट्टी का तेल छिड़क कर कर ली आत्महत्या

Shiv Kumar Mishra
26 March 2022 11:59 AM IST
A painful story of Bihar दर्दनाक कहानी: 14 वर्ष का लाडला पिता के हत्यारे को गिरफ्तार करने में नाकाम रहा तो मिट्टी का तेल छिड़क कर कर ली आत्महत्या
x
बिहार की एक दर्दनाक कहानी

संतोष सिंह

स्तब्ध हूँ ,निरुतर हूँ ,समझ में नहीं आ रहा है क्या कहूँ अभी थोड़ी देर पहले मोतिहारी के आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की पत्नी का फोन आया सर बेटा को लेकर पटना आ रहे है आपके मदद की जरूरत है ।

मेरा पास कोई शब्द नहीं था क्या कहते पति शहीद हो गया और उसके शहादत के न्याय के लिए बेटा भी शहीद हो गया।

मैं अपने आपको रोक नहीं पा रहा था बस इतना ही कहा आइए ना मैं खुद मौजूद रहुँगा, माँ को ये पता नहीं है कि उसका 14 वर्ष का लाडला पिता के हत्यारे को गिरफ्तार करने में गाँधी वादी तरीके से नाकाम रहा तो खुद पर मिट्टी तेल छिड़क कर आत्म हत्या कर लिया है ।

बिपिन अग्रवाल को भूमाफिया ने कुछ माह पूर्व हत्या कर दिया था वो मोतिहारी में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ लडाई लड़ रहा था उसके हत्या में सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों का नाम आया था लेकिन पुलिस पकड़ने से बच रही थी इसी को लेकर उसका 14 वर्ष का बेटा पिता के न्याय के लिए गाँधीवादी तरीके से लड़ रहा था और वो कल मोतिहारी एसपी से मिलने गया था एसपी का स्टाफ गाली गलौज करके भगा दिया , इससे आहत होकर बेटा घर लौटा और मिट्टी तेल छिड़क कर आत्म हत्या कर लिया ।

जिस धरती से गांधी अंग्रेज को भारत छोड़ने पर मजबूर किया आज वो धरती अन्याय के खिलाफ इस तरह से समझौतावादी हो जायेगा यह सोच कर मैं हैरान हूँ ।

र्वीडियो विपिन अग्रवाल के पिता का है क्या कह रहे हैं आप भी सून लीजिए ।

साँरी विपिन तुम्हारे न्याय की लड़ाई में साथ नहीं दे सका मेरे पास कोई शब्द नहीं है बस क्षमा करना बिहार मुझसे यही चाहता है कि आप कलम मत उठाओ।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story