
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Aaj Ka Mausam: आज इन...
Aaj Ka Mausam: आज इन जगहों पर होगी आफत की बारिश, जानें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

Aaj Ka Mausam: आज इन जगहों पर होगी आफत की बारिश, जानें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
Aaj Ka Mausam: मानसून धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है और विदाई की ओर अग्रसर है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई होने के आसार हैं। हालांकि अभी भी देश के कई इलाकों में मानसूनी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर बारिश की संभावना जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रशांत महासागर के तूफान नोरू के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है। चीन सागर से उठ रहे चक्रवात का असर बंगाल की खाड़ी में पड़ सकता है और निम्न दबाव उत्पन्न हो सकता है। इसके कारण दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती।
मौसम विभाग के मुताबिक आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, उत्तराखंड, मेघालय, अंडमान और निकोबार के कई इलाके में आज भी बारिश के आसार हैं। साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 30 सितंबर तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, केरल और लक्षद्वीप में भी बारिश की संभावना है।
