- Home
- /
- Top Stories
- /
- Aam Aadmi Party News:...
Top Stories
Aam Aadmi Party News: आज से बदल गया आम आदमी पार्टी के दफ्तर का पता, अब इस एड्रेस पर लगेगा जमावड़ा
Special Coverage Desk Editor
11 Aug 2024 5:29 PM IST
x
आम आदमी पार्टी के दफ्तर का पता आज से बदल गया. नया पता पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन नई दिल्ली हो गया है. आम आदमी पार्टी ने राउज एवेन्यू स्थिति अपना पुराना मुख्यालय रविवार से खाली करना शुरू कर दिया है.
Aam Aadmi Party News: आम आदमी पार्टी के दफ्तर का पता आज से बदल गया. नया पता पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन नई दिल्ली हो गया है. आम आदमी पार्टी ने राउज एवेन्यू स्थिति अपना पुराना मुख्यालय रविवार से खाली करना शुरू कर दिया है.पार्टी मुख्यालय के लिए केंद्र से आवंटित नए भवन में आम आदमी पार्टी ने अपना बोर्ड लगा दिया है. कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने जुलाई में पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन मार्ग स्थित बंगला नंबर-1 को आवंटित किया था. जल्द राउज एवेन्यू से पूरी तरह पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन के बंगले में शिफ्ट हो जाएगा अब ‘‘आप’’ के नए मुख्यालय में मीटिंग, प्रेसवार्ता और पार्टी की अन्य सारी गतिविधियां आयोजित होंगी.
Special Coverage Desk Editor
Next Story