राष्ट्रीय

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 40 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, पढ़ें, किसे कहां से दिया टिकट

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 40 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, पढ़ें, किसे कहां से दिया टिकट
x

आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) के लिए अपनी पांचवी लिस्ट जारी की है. पांचवीं लिस्ट में 40 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. AAP ने गोरखपुर शहर सीट से विजय श्रीवास्तव को चुनावी (UP Election) मैदान में उतारा है. वहीं अमेठी की तिलोई से अमरनाथ पांडे को उम्मीदवार बनाया है. औरैया से सुनीता देवी धोरे को, अयोध्या से शुभम को पार्टी ने टिकट दिया है.

आम आदमी पार्टी ने मैनपुरी की करहल सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को टक्कर देने के लिए शिशुपाल सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. आप ने अपनी सभी सीटों पर पढ़े-लिखे उम्मीदवार उतारने की कोशिश की है. यह बात आप यूपी प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पहले ही साफ कर दी थी.


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story