Top Stories

Aaradhya Birthday Party: मिल गया सबूत! अभिषेक-ऐश्वर्या का नहीं हो रहा तलाक, कपल ने साथ मनाया था आराध्या का 13वां बर्थडे, देखें Video

Special Coverage Desk Editor
1 Dec 2024 10:22 PM IST
Aaradhya Birthday Party: मिल गया सबूत! अभिषेक-ऐश्वर्या का नहीं हो रहा तलाक, कपल ने साथ मनाया था आराध्या का 13वां बर्थडे, देखें Video
x
Aaradhya Birthday Party: जब ऐश्वर्या ने आराध्य के बर्थडे की फोटोज शेयर की थी और उसमें अभिषेक नजर नहीं आए थे तो लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे थे. लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है.

Aaradhya Birthday Party: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की लाडली बेटी आराध्या इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. आराध्या अक्सर अपनी मां के साथ स्पॉट की जाती. पिछले महीने 16 नवंबर को ऐश्वर्या ने आराध्या का 13वां जन्मदिन मनाया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की थी. फोटोज में अभिषेक नजर नहीं आए थे, ऐसे में लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए. इस बीच अब एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद आराध्या के जन्मदिन का सच सामने आ गया है.

बेटी के बर्थडे पर पहुंचे थे अभिषेक

दरअसल, जब ऐश्वर्या ने आराध्य के बर्थडे की फोटोज शेयर की थी और उसमें अभिषेक नजर नहीं आए थे तो लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे थे. लोग पूछ रहे थे कि उस दिन वो कहां थे, वहीं कपल के रिश्ते पर भी सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखने के बाद सच्चाई सामने आ गई है. दरअसल, आराध्या के बर्थडे पर अभिषेक भी पहुंचे थे. वीडियो में वो पार्टी में नजर आ रहे हैं. ये वीडियो Play Time India के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है, जो इवेंट प्लानर हैं और हर साल आराध्या का बर्थडे प्लान करते हैं.

अभिषेक-ऐश्वर्या ने किया शुक्रिया

Play Time India ने अपने पेज से 2 वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें एक वीडियो में जहां ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं तो दूसरे में अभिषेक बच्चन दिखें. वीडियो में अभिषेक आराध्या का 13वां बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए इवेंट प्लानर्स को धन्यवाद दे रहे हैं. हालांकि उनके साथ ऐश्वर्या या फिर आराध्या नजर नहीं आईं. वहीं दूसरी वीडियो में ऐश्वर्या भी शुक्रिया करती है. एक्टर को देख ये तो साफ हो गया है कि उन्होंने अपनी बेटी का बर्थडे मिस नहीं किया, वहीं ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर उठ रही अफवाहों पर भी विराम लग गया है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story