Top Stories

बारिश के चलते हादसा: कच्चे मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबकर भाई की मौत, बहन घायल

बारिश के चलते हादसा: कच्चे मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबकर भाई की मौत, बहन घायल
x

यूपी के जौनपुर जिले में बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार रात से जारी बारिश के बीच दीवार गिरने की घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जौनपुर जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं, मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा गांव में कच्ची दीवार पड़ोस के मड़ई पर गिर गई। हादसे में मड़ई के अंदर सो रहे युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।

गांव निवासी सीताराम गौतम अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार रात रिहायशी छप्पर में सो रहे थे। शनिवार तड़के करीब तीन बजे उनके पड़ोसी के कच्चे मकान की दीवार उनके छप्पर पर गिर गई। इस हादसे में उनके नाती दिलीप गौतम (26) पुत्र दिनेश और उसकी बहन काजल (24) मलबे के नीचे आ गए।


Next Story