- Home
- /
- Top Stories
- /
- जीप और ट्रक में भिड़ंत:...
Top Stories
जीप और ट्रक में भिड़ंत: 3 अभ्यर्थियों की सड़क हादसे में मौत, ऐसे हुआ हादसा
Shiv Kumar Mishra
25 Oct 2021 3:14 AM
x
प्रतीकात्मक
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए तीन अभ्यर्थियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. ये अभ्यर्थी परीक्षा देने के बाद अपने घर को लौट रहे थे. हादसे में 3 अन्य लोग भी घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है.
एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बीकानेर में पटवारी भर्ती परीक्षा में बैठने वाले तीन उम्मीदवारों की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. तीनों अभ्यर्थी बीकानेर से नागौर जा रहे थे, तभी एक जीप और ट्रक की टक्कर में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.
तीनों मृतक उम्मीदवार राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले थे. बीकानेर के नोखा गांव के पास बाईपास पर हुए इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हो गए. हादसे के बाद पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बीकानेर जिले के नोखा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Tagsगूगल न्यूज इन इंडियागूगल न्यूज इन उत्तर प्रदेशगूगल न्यूज इन नोएडागूगल न्यूज इन गाजियाबादगूगल न्यूज इन दिल्लीगूगल न्यूज इन राजस्थानगूगल न्यूज इन बीकानेरगूगल न्यूज बीकानेर हादसाGoogle News in IndiaGoogle News in Uttar PradeshGoogle News in NoidaGoogle News in GhaziabadGoogle News in DelhiGoogle News in RajasthanGoogle News in BikanerGoogle News in Bikaner Incident
Next Story