Top Stories

आखिर क्यो? अस्पताल में की गई तोड़फोड़

आखिर क्यो? अस्पताल में की गई तोड़फोड़
x
गाजियाबाद के लोनी में इलाज के दौरान महिला की मौत हो जाने से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर कियाया हंगामा और तोड़फोड़

गाजियाबाद। लोनी के मुस्तफाबाद कॉलोनी निवासी गर्भवती महिला को परिजनों ने लोनी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था महिला की आज अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

परिजनों का आरोप है महिला को कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां महिला को ऑपरेशन से बेटा पैदा हुआ था लेकिन बच्चे की मौत हो गई थी वही आज महिला की भी मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है महिला की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने मृतक महिला को अस्पताल के बाहर जमीन पर डाल दिया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और अस्पताल में तोडफोड की।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर लोगों को शांत कराया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story