राष्ट्रीय

Agnipath Scheme Row: बिहार में हिंसक विरोध के बाद बढ़ाई गई BJP नेताओं की सुरक्षा, भाजपा कार्यालय में तैनात की गई SSB

Desk Editor Special Coverage
20 Jun 2022 12:39 PM IST
Agnipath Scheme Row: बिहार में हिंसक विरोध के बाद बढ़ाई गई BJP नेताओं की सुरक्षा, भाजपा कार्यालय में तैनात की गई SSB
x
Agnipath Scheme Row: देश में हो रहे अग्निपथ को लेकर बवाल को ध्यान में रखते हुए बिहार में BJP कार्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बता दें कि बिहार में BJP के क़रीब एक दर्जन कार्यालय हैं जहां SSB जवानों को तैनात कर दिया है.

Agnipath Scheme Row: देश में हो रहे अग्निपथ को लेकर बवाल को ध्यान में रखते हुए बिहार में BJP कार्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बता दें कि बिहार में BJP के क़रीब एक दर्जन कार्यालय हैं जहां SSB जवानों को तैनात कर दिया है. बिहार के सहरसा, सुपौल, किशनगंज, मघेपुरा, पूर्णिया, मोतिहारी, दरभंगा, कटिहार, बाँका ज़िला शामिल है. अन्य कई ज़िलों में भी BJP के कार्यालयों में भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया और पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है.

BJP नेताओं की सुरक्षा बढ़ी

आपको बता दें कि बिहार डिप्टी CM रेणु देवी, BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के साथ साथ 10 अन्य नेताओं की होम मिनिस्ट्री ने सुरक्षा बढ़ते हुए Y श्रेणी की सुरक्षा दे दी है. इन सभी नेताओं के साथ बिहार पुलिस के जवान और CRPF तैनात होगी. बता दें कि केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल हो रहा है इसी कड़ी में राज्य की डिप्टी CM और राज्य के BJP प्रदेश अध्यक्ष पर हमला किया गया था जिसके बाद BJP और JDU आमने सामने हो गए थे जिसके बाद BJP नेताओं की सुरक्षा में इज़ाफ़ा किया गया.

व्यक्तिगत हमला किया

प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने हमले को लेकर JDU पर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद ललन सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पर एक व्यक्तिगत हमला किया था. आपको बात दें कि मौजूदा समय में BJP और JDU मिलकर बिहार में सरकार चला रहे हैं और केंद्र सरकार की योजना के ख़िलाफ़ बिहार में प्रदर्शन भाजपा को रास नहीं आ रहा है.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story