- Home
- /
- Top Stories
- /
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे...
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पुलिया पर लटकी बस, चालक की मौत, 25 यात्री घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह एक बस बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में लगभग दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में चालक की मौत हो गई।
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह साढ़े चार बजे बस्ती से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पुलिया पर लटक गई, जिससे बस में सवार 60 यात्रियों में से 25 यात्री घायल हो गए। दो यात्रियों की हालत गंभीर है, जबकि बस चालक की हादसे में मौत हो गई है। घटना की जानकारी होते ही थाना पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। तीन यात्रियों को सैंफई भेजा गया है।
बस्ती से स्लीपर कोच बस शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस में 60 यात्री सवार थे। जब बस नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 55 माइल स्टोन के समीप पहुंची, तभी बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पुलिया पर चढ़ गई। गनीमत रही कि बस एक्सप्रेस वे से नीचे नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस पुलिया पर जाकर लटक गई। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया गया है।
ये हुए घायल
हादसे में हुए घायलों में सुनील कुमार (19) निवासी घटियारा थाना पांकी झारखंड, रूनी (18 ), नूर मोहम्मद(19), शैहबूल (07) शादाब (14), निवासी सोनी विहार दिल्ली, सलमान (22), फैमिदा (18),सिराजुल हक (61) निवासी सोनी विहार हैं। अरनव (9), सीमा (29) निवासी हटवा बस्ती, अनामिका (14) पुत्री मनोज कुमार, खुशी (18) निवासी देवापार थाना नगर बाजार बस्ती, रामसहाय (61), महक (6), सुनीता (35), मालती (60) निवासी इटैरी नगर बाजार बस्ती, राजमन (20), हिमांशू (25) निवासी देवरा बाजार सिद्धार्थ नगर,सावित्री देवी (40), विजय (23) निवासी शादरा दिल्ली, रामजीवन (24) निवासी डुमरियागंज इटवा सिद्धार्थ नगर, रामादेवी (50) यमुना नगर हरियाणा, लक्ष्मी (22) निवासी लक्ष्मनपुर बस्ती, भगवती प्रसाद (55) और आरव (7) पुत्र रोहित शामिल हैं। बस के चालक की मौत हो गई है, लेकिन उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। इनमें से रामादेवी और भगवती प्रसाद की हालत खराब है, जिन्हें सैंफई अस्पताल भेजा गया है।