राष्ट्रीय

गोरखपुर में अखिलेश ने बीजेपी विधायक भूपेश चौबे पर साधा निशाना

गोरखपुर में अखिलेश ने बीजेपी विधायक भूपेश चौबे पर साधा निशाना
x

यूपी में रविवार को पांचवे चरण के लिए मतदान डाले जा रहे हैं। वहीं तमामत पार्टियां छठे और सातवें चरण के लिए प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान बीजेपी को कभी माफ नहीं करेंगे। जिनकी खटिया हो गई खड़ी वो घटिया बयान दे रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के विधायक जनता के वोट पाने के लिए तेल मालिश कर रहे हैं।

बता दें कि बीजेपी विधायक भूपेश चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक बुजुर्ग व्यक्ति की तेल मालिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले बघेल का ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो जनता से पांच सालों में हुई गलतियों की माफी मांगते हुए उठक-बैठक लगा रहे थे। इसे लेकर ही रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने जनता से कहा कि बीजेपी प्रत्याशी कितनी भी माफी मांग ले आप उन्हें माफ मत करना। साथ ही सीएम योगी को लेकर कहा कि काले कानून की तरह बाबा भी चले जाएंगे।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story