राष्ट्रीय

अखिलेश ने BJP का मतलब समझाया तो, अमित शाह ने भी SP का मतलब बताकर कर दिया पलटवार

अखिलेश ने BJP का मतलब समझाया तो, अमित शाह ने भी SP का मतलब बताकर कर दिया पलटवार
x

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण की वोटिंग हो चुकी है और अभी पांच अहम दौर बाकी हैं। ऐसे में नेताओं की बयानबाजी भी लगातार धार पकड़ती जा रही है। गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को अपना नाम बदलकर भारतीय झगड़ा पार्टी कर लेना चाहिए।

मैनपुरी के करहल में गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा लोगों को गुमराह करती है, धोखा देती है और लोगों के बीच दरार पैदा करती है, इसलिए पार्टी को अपना नाम बदलकर भारतीय झगड़ा पार्टी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा पिछड़ों दलितों को धोखा दिया है। इनकी सरकार ने जातियों में झगड़ा लगाने का काम किया। यह चुनाव भाई चारे और किसानों का है।

अमित शाह बोले- सपा में S का मतलब संपति, P का मतलब परिवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (एसपी) के एस का मतलब संपत्ति और पी का मतलब परिवारवाद है। इसका मतलब है कि संपत्ति एकत्र करना और परिवार के लोगों को सत्ता देना। उन्होंने बताया कि सपा सरकार में अखिलेश के परिवार से 45 लोगों को अलग-अलग पद मिले थे। शाह ने कहा, "पहले और दूसरे चरण के चुनाव के नतीजों ने ही तस्वीर बता दी है। शाह ने दावा किया के दो चरणों में ही साइकिल और हाथी साफ हो गए।"

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को खीरी जिले के मोहम्मदी कस्बे में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने 35 मिनट के भाषण में गृहमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं गिनाई और समाजवादी पार्टी पर करारा हमला किया। अमित शाह ने कहा कि दो चरणों के चुनाव में ही पूरा रिजल्ट आ गया है। दो चरणों ने 300 सीटों की नींव रख दी है, जबकि तराई वाले 300 सीटें पार का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story