- Home
- /
- Top Stories
- /
- गोरखपुर में गरजे...
गोरखपुर में गरजे अखिलेश, कहा सरकार बनते ही पुरानी पेंशन होगी बहाल
गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा से प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी के पक्ष में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि, चिल्लूपार के निवासियों आप हमारी सरकार बनाइए हम आते ही महंगाई खत्म कर देंगे, हमारी सरकार बनते ही हम 5 साल फ्री राशन देंगे और आपको फ्री यूरिया भी मिलेगी, कर्मचारियों से उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हम पुरानी पेंशन बहाल करेंगे।
भारी भीड़ को देखकर उत्साहित अखिलेश ने युवाओं से कहा कि बाबा मुख्यमंत्री ने आपको लैपटॉप नहीं दिए, क्योंकि वो खुद चलाना नहीं जानते हैं। बाबा जी तो स्मार्ट फोन भी चलाना नहीं जानते हैं। आपने उनकी एक तस्वीर देखी होगी जिसमें वो खुद पूरब देख रहे है और जनता पश्चिम। जो मुख्यमंत्री आज के जमाने में लैपटॉप ना चला पाए वो कंप्यूटर और स्मार्ट फोन की अहमियत ना समझते हो वो प्रदेश को कैसे चलाएंगे, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही हम नौजवानों को लैपटॉप देंगे।
सत्यपाल सिंह कौशिक Special Coverage News