राष्ट्रीय

पीएम मोदी की केसरिया टोपी पर अखिलेश यादव का पलटवार

पीएम मोदी की केसरिया टोपी पर अखिलेश यादव का पलटवार
x

पूर्वांचल में सातवें चरण के मतदान से 48 घंटे पहले शनिवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। वाराणसी सहित सोनभद्र, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, मीरजापुर, गाजीपुर, चंदौली और भदोही की 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान के लिए तैयारियां प्रशासन ही नहीं सियासी दल भी कर रहे हैं। ऐसे में आजमगढ़ में शनिवार को रैली करते हुए अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से समाजवादी पार्टी की लाल टोपी को खतरे की निशानी बताए जाने को लेकर अब अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।

अखिलेश यादव ने कहा, ''जो लोग लाल टोपी की बुराई करते थे, हमारे सफेद टोपी वालों के साथ अन्याय किया। जो लाल टोपी की बुराई करते थे और सफेद टोपियों के साथ अन्याय किया, बताओ उन्होंने टोपी पहन ली कि नहीं? टोपी लाल, सफेद नहीं पहनी, किसी और रंग की पहनी है। ये लोग रंग बदलने वाले हैं। ये लोग कोई रंग बदल लें, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें सबक सिखाने वाली है।

बतादें की दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे पीएम मोदी ने शुक्रवार को काशी में रोड शो के दौरान केसरिया रंग की टोपी पहनी थी।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story