Top Stories

अखिलेश यादव बोले, हम 304 सीटें जीतकर क्यों हारे?

Shiv Kumar Mishra
15 March 2022 11:47 AM IST
अखिलेश यादव बोले, हम 304 सीटें जीतकर क्यों हारे?
x

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है की पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है. लिहाजा हम जानते है की यह जीत कैसी है. अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा, ''पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5 फीसदी वोट और उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है.पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!''

अखिलेश यादव ने बहुजन नायक, दलितों, पीड़ितों, शोषितों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ

अखिलेश यादव ने कहा, पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है. पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता. उन्होंने इससे पहले एक रिकार्डिंग को लेकर भी मुख्य चुनाव आयुक्त से उस व्यक्ति की सुरक्षा की भी बात की जिसकी रिकार्डिंग है.

बता दें की इसी तरह का ट्वीट सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी किया था. अब उनके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की जांच की खबर सामने आ रही है.

समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार आने पर वो पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेंगे. सरकार कर्मचारी नई पेंशन योजना से खुश नहीं हैं. वो पुरानी पेंशन की बहाली के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सपा और उसके सहयोगियों को पोस्ट बैलेट में अधिक वोट मिलने का कारण उसका यह दावा भी हो सकता है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को 255, अपना दल (सोनेलाल) को 12, निषाद पार्टी को 6, सपा के 111, सुभासुपा को 6 और आरएलडी को 8 सीटें मिली हैं.

Next Story