- Home
- /
- Top Stories
- /
- एंबुलेंस ने ले ली जान,...
Top Stories
एंबुलेंस ने ले ली जान, 3 को रौंदा, दुख में डूबे परिजन बोले - ये हत्या है...
Shiv Kumar Mishra
7 Nov 2021 4:29 PM IST
x
शहर से मरीज लेकर कानपुर जा रही निजी एंबुलेंस जैसे ही सजेती के दुर्गामोड़ के निकट पहुंची तो बाइक सवारों की एंबुलेंस से सीधी टक्कर हो गई. सिर में गंभीर चोटें आने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.
हमीरपुर के यज्ञशाला मोहल्ला निवासी बाइक सवार ज्ञानेंद्र सिंह, आकाश निषाद व दिनेश गुप्ता शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे हाईवे पर आनूपुर में ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे. इस दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गए.
इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने जाम लगा दिया. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. पुलिस के समझाने और FIR दर्ज करने के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला.
Next Story