राष्ट्रीय

मथुरा में बोले अमित शाह- ब्रज में तो कमल ही खिलता है

सुजीत गुप्ता
27 Jan 2022 3:16 PM IST
मथुरा में बोले अमित शाह- ब्रज में तो कमल ही खिलता है
x

कैराना के बाद मथुरा पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा को समाज का हितैशी बताकर सभी वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की। गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान सपा-बसपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को वृंदावन शहर में बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की। गृहमंत्री बोले-यूपी में भाजपा सरकार से पहले, यूपी ने बहुत लंबे समय तक सपा और बसपा की सरकारें देखी हैं।

उन्होंने बताया सपा एक जाति के लिए काम करती थी तो बसपा दूसरी जाति के लिए। उन्होंने कहा, कुछ दिन बाद होने वाले चुनाव में यह देखना है कि प्रदेश की जनता अब अगले पांच वर्षों के लिए किस पार्टी और विचारधारा के साथ जाएगी। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए गृहमंत्री शाह ने किया, यूपी के संपूर्ण विकास का नक्शा किसी ने नहीं बनाया था। पीएम मोदी के कार्यभार संभालने और योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद ही सबका साथ, सबका विकास का मंत्र सामने आया है। उन्होंने बताया कि भाजपा किसी एक जाति के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज की पार्टी है।

शाह ने भ्रष्टाचार, अपराध, गन्ना पेमेंट, बिजली आपूर्ति जैसे मुद्दों के जरिए अखिलेश यादव की पूर्ववर्ती सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ के साथ ही पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दों पर भी विपक्षी दलों पर हमला बोला।

मथुरा में अमित शाह ने संबोधन में कहा, 'बीजेपी पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं है। ब्रज क्षेत्र की समस्त जनता को मैं हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि चाहे चुनाव 2014 का हो, 2017 का हो या चाहे 2022 का हो। ब्रज के डिब्बे जब खुलते हैं तो सिर्फ कमल ही कमल दिखाई देता है।'

उन्होंने सपा शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'बाहुबली परेशान करते थे। बहन-बेटियों का अपमान होता था। बीजेपी की सरकार में वही बाहुबली गले में पट्टा डालकर सरेंडर करते हैं। अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है। कहीं मुख्तार अंसारी हैं, तो कहीं आजम खान हैं। आजम खान पर इतनी धाराएं लगीं कि सीआरपीसी की सारी धाराएं कम पड़ गईं।'

अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा, 'अखिलेश बाबू कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं, लेकिन उनके और बीजेपी के शासन में डकैती, लूट, हत्या, अपहरण के मामलों में काफी कमी दर्ज की गई। इन पांच सालों में उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। एक बार और सरकार आ गई तो नंबर वन बना देंगे।'

गृहमंत्री ने कहा, 'हमने श्रीकांत शर्मा जैसे युवा कार्यकर्ता को इतने बड़े राज्य का ऊर्जा मंत्री बना दिया। जिले-जिले में बिजली की व्यवस्था बेहतर हुई। 24 घंटे बिजली आती है। सत्ता-सत्ता की बात है। यही अगर अखिलेश का शासन रहता तो गुंडों का राज रहता।' इसके साथ ही शाह ने मथुरा में वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, नंदग्राम में विकास परियोजनाओं का जिक्र किया।



सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story